Gold Silver

बीकानेर: शहर में इस जगह घर जा रहे तीन दोस्तों के साथ सरियों व लाठियों से मारपीट

बीकानेर: शहर में इस जगह घर जा रहे तीन दोस्तों के साथ सरियों व लाठियों से मारपीट

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में दो दिन पहले घर जा रहे तीन दोस्तों के साथ लाठी-सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छींपों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद आवेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने जे स्टार, सन्नी, वीरू व चार-पांच अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया कि नौ सितंबर को परिवादी अपने दोस्त सद्दाम व समीर के साथ आंबेडकर सर्किल से घर की तरफ जा रहा था। चौपड़ा कटला रामा पैलेस भवन के पास आरोपियों ने सरियों व लाठियों से उनके साथ मारपीट की।

Join Whatsapp 26