
बीकानेर: घर में घुसकर पाईप से की मारपीट,तोड़ दिया शीशा






बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और कार के शीशे तोड़ देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक थाने में सुथारों के मौहल्ले के रहने वाले घनश्याम सुथार ने मदन उर्फ मोहित सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बड़ी गुवाड़ सुथारों के मौहल्ले देशनोक की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी जबरन उसके घर में घुस गया और घर में लगे हैंडपंप को तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी ने पाईप से परिवादी के साथ मारपीट की और घर में खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


