
घर में घुसकर पति पत्नी के साथ की मारपीट






बीकानेर। घर में घुसकर पति पत्नी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर नया निवासी भोमाराम पुत्र रामेश्वरलाल नायक ने इसी गांव के खेताराम च्पुत्र फरसाराम जाट व उसके बेटे लिच्छुराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया 29 जुलाई 2023 की रात आरोपियों ने अवैध रूप से घर में घुसकर मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ के नाम सौंप दी है।


