Gold Silver

खेत जा रहे युवक के साथ की मारपीट, गाड़ी डालकर ले जाने का किया प्रयास

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खेत जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सोनियासर गोदारन निवासी राकेश जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गंाव के ही राजुराम, रामनिवास पुत्र रामकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 19 दिसम्बर को वह शाम के समय वह अपनी बाइक से खेत की और जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आरोपी बोलेरो लेकर आए और बोलेरो को बाइक के आगे लगाकर रूकवा लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ पहले तो मारपीट की और फिर उठाकर गाड़ी में डाल लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब से 2 हजार रूपए भी निकाल लिए। इसी दोरान गांव के कुछ लोगों ने शोर-शराब किया तो आरोपी उसे गाड़ी से नीचे उतारकर भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26