Gold Silver

रास्ता रोककर युवक के साथ की मारपीट

बीकानेर। एक ही युवक के खिलाफ नशे की हालत में रात को दो घरों में घुसकर मारपीट करने व एक जने का रास्ता रोककर कर मारपीट करने व धमकाने के तीन मामले दर्ज हुए है। कल्याणसर पुराना निवासी भूराराम पुत्र गोपीराम जाट ने इसी गांव के आरोपी सांवरमल पुत्र शेराराम जाट के खिलाफ 6 मार्च की रात जबरदस्ती घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि सांवरमल ने घर का सामान खिड़कियां लाठी से तोड़ डाली तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं इसी गांव के दानाराम पुत्र गंगाराम जाट ने सांवरमल पर 6 मार्च की रात नशे में उसके घर में घुसकर मारपीट करने, चारपाई से नीचे गिरा देने व पानी का बूस्टर चोरी करके ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। तीसरा मुकदमा भी इसी गांव के रामूराम पुत्र धर्माराम जाट ने सांवरमल के खिलाफ दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी ने 7 मार्च को उसे रोककर मारपीट की व उसकी जेब से पांच हजार रूपए निकाल लिए। आरोपी ने उसे बांधकर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर तीनों की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26