होटल से निकालकर युवक से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

होटल से निकालकर युवक से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज। चूरू जिले की तारानगर तहसील में वाटर वर्क्स के पास एक युवक के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसके बाद पीडि़त युवक ने शनिवार दोपहर तारानगर पुलिस थाना में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला दर्ज करवाया है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि जिगसाना टिब्बा निवासी गुगनराम (33) ने रिपोर्ट दी कि है कि शुक्रवार शाम को वह तारानगर में स्थित महाराजा होटल पर खाना खाने के लिए आया हुआ था। तभी बलवान मेघवाल, संदीप और पांच-छह अन्य युवकों ने एक राय होकर होटल में घुस गए। मुझे टेबल से उठाकर मारपीट करते हुए बाहर ले आए। गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। हाथों में पहने कड़ों से मेरे मुंह व सिर में मारी।

युवकों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब से 3 हजार 500 रुपए और गले से सोने की चेन छीनकर ले गए। मारपीट के दौरान मैं किसी तरह उनसे छुड़ाकर बनवारी की दुकान में जाकर बचाव किया। धमकी देते हुए कहा कि आज तू बच गया तो दुबारा मिला तो तूझे जान से खत्म करेंगे। वहीं, कुछ बदमाश मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काशी गैंग का नाम लिखकर शेयर कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |