Gold Silver

बाजार से सामान लेकर दुकान लौट रहे व्यापारी के साथ की मारपीट, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। बाजार से सामान लेकर अपनी दुकान पर लौट रहे एक व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने देर रात चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि 40 वर्षीय भरत पुत्र मांगीलाल सारस्वत निवासी बिग्गा बास ने पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में दौराने ईलाज पुलिस को पर्चा बयान देते हुए बताया कि वह बाजार से सामान लेकर अपनी दुकान पर आ रहा था। जब वह एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो यहां 10-12 लडक़ों ने रास्ता रोक रखा था। जब उसने रास्ता देने की बात कही तो लडक़ों ने गाली गलौच करते हुए लोहे के मुझिये हाथ में पहनकर, लोहे की रॉड से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया व आरोपियों ने उसकी जेब से 15,700 रुपए निकाल लिए और सोने की चेन भी तोड़ ली। पुलिस ने आरोपी मोमासर बास निवासी रोहित पुत्र धर्मेन्द्र, प्रवीण पुत्र संदरलाल, मोटी पुत्र बबलू आसकरण पुत्र सुदंरलाल के खिलाफ पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल आवडदान को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26