
शराब माफिया ने युवक को बेरहमी से पीटा, शराबबंदी का समर्थन करने से हुए नाराज






शराब माफिया ने युवक को बेरहमी से पीटा, शराबबंदी का समर्थन करने से हुए नाराज
चूरू। गांव को शराब मुक्त करने के लिए युवकों के जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा शराब माफिया को नागवार गुजरी। वे घोषणा करने वालों में से एक युवक को उठाकर सुनसान जगह ले गए और लकड़ियों से बेरहमी से मारपीट की। अपनी दहशत फैलाने के लिए युवक की पिटाई का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला चूरू की तारानगर तहसील के गांव कैलाश का है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजगढ़ थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव कैलाश को गांव वालों ने कुछ महीने पहले शराब मुक्त करने का संकल्प लिया था। गांव में शराब की अवैध दुकानों को बंद करने का आह्वान किया गया। मगर शराब माफियाओं को यह बात नागवार गुजरी। वे गांव के एक युवक को कैम्पर गाड़ी में डालकर तारानगर के पास सुनसान जगह ले गए। वहां उसको पेड़ की गीली टहनियों से बेरहमी से मारपीट कर चमड़ी उधेड़ डाली। इसका उन्होंने वीडियो भी बना लिया। हालांकि यह मामला पांच-छह महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को वीडियो शेयर होने पर मामला फिर चर्चा में आ गया।


