
पीबीएम में मां की स्वास्थ्य जांच कराने आए युवक के साथ मारपीट






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मां की स्वास्थ्य जांच कराने आए युवक के साथ दो व्यक्तियों ने मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित पटेलनगर आईटीआई कॉलेज के पीछे रहने वाले कमल किशोर धवल ने जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अपने साले विकास एवं साले के दोस्त मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि वह अपनी मां को दिखाने पीबीएम के ईएनटी अस्पताल गया था। उस दौरान उसका साला विकास व दोस्त मोनू ने उसे रोका व मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


