उधार दिए 28 लाख मांगने पर युवक से मारपीट, जमीन पर पटककर दी जान से मारने की धमकी

उधार दिए 28 लाख मांगने पर युवक से मारपीट, जमीन पर पटककर दी जान से मारने की धमकी

उधार दिए 28 लाख मांगने पर युवक से मारपीट, जमीन पर पटककर दी जान से मारने की धमकी

चूरू। जीजा के द्वारा उधार दिये गये रूपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक से मारपीट की और पत्थर मारकर उसकी कार का कांच तोड़ दिया। ग्रामीणों ने युवक को आरोपियों से बचाया। रतनगढ़ पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई गिरधारीलाल ने बताया कि डाबड़ी बलौद झुंझुनूं निवासी सचिन बलौद(28) ने रिपोर्ट दी कि 26 फरवरी की दोपहर दो बजे मैं और अमित कार लेकर रतनगढ़ तहसील के गांव चारणवासी गये थे। जहां हम चारणवासी निवासी रविकांत के घर गये। वहां पहुंचने पर मैने रविकांत के भाई शशिकांत से रविकांत के बारे में पूछा की वह कहां है। जिस पर जवाब आया कि वह बाहर गया हुआ हैं। उसने घर आने का कारण पूछा तो मैने बताया कि मेरे जीजा अरविन्द ने रविकांत को 28 लाख रूपए उधार दे रखे हैं। वही लेने आया हूं। इस बात को सुनकरर शशिकांत गुस्सा हो गया। उसने हमें गालियां दी और मेरे साथ मारपीट कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |