
वेटरनरी डॉक्टर के साथ हाथापाई, अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज






हनुमानगढ़। गौशाला में निरीक्षण करने पहुंची टीम में शामिल सहायक वेटरनरी डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले के तलवाड़ा झील पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सिलवाला खुर्द पशु अस्पताल के सहायक वेटरनरी डॉक्टर बलवीर सिंह (58) ने बताया कि वे गोसेवा समिति रामपुरा उर्फ रामसरा के निरीक्षण के लिए टीम मेंबर बनकर गए थे। वहां पर जाने के बाद सुबह साढ़े 11 बजे गौशाला अध्यक्ष राजाराम भाम्भू की ओर से जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की गई। टीम में शामिल पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश किलानिया, एसवीओ डॉ. राकेश गांधी, वीओ डॉ. कन्हैयालाल और वीए लीलाराम की ओर से बीच-बचाव कर बचाया गया। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच एएसआई हंसराज को सौंपी है।


