पुलिसकर्मियों से मारपीट, गांव में किसी विवाद में कार्रवाई करने गए थे, ग्रामीणों ने घेरा

पुलिसकर्मियों से मारपीट, गांव में किसी विवाद में कार्रवाई करने गए थे, ग्रामीणों ने घेरा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के गांव नेतेवाला में विवाद में कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। घटना रविवार रात हुई। पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गांव नेतेवाला में एक बुजुर्ग को कुछ लोगों के घेरे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपियों से थाने चलने को कहा तो वे पुलिस से ही विवाद और हाथापाई पर उतर आए। बाद में पुलिस ने चूनावढ़ एसएचओ और गणेशगढ़ चौकी पुलिस को सूचना दी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची व पुलिसकर्मियों को निकालकर लाए। हालांकि पुलिसकर्मियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

 

इस संबंध में चूनावढ़ थाने के एएसआई सोमदास ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें सोमदास ने बताया कि वह सिपाही नकुल और ड्राइवर के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें गांव नेतेवाला के पास युवक मिला। उसने जमीन के विवाद में कुछ लोगों के उसकी मां और नाना को घेरे होने की बात कही । इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब एसएसआई सोमदास और पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को थाने चलने के लिए कहा तो उन्होंने गांव के चालीस पचास लोगों को बुला लिया। गांव के इन लोगों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की।

एएसआई सोमदास ने इस संबंध में पूर्ण श्योरोण, सुरेंद्र श्योराण,मोहनलाल, कृष्णलाल और इंद्रजीत तथा चालीस पचास अन्य के खिलाफ पुलिस टीम को अवैध तरीके से रोकने, राजकार्य में बाधा और सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। एएसआई सोमदास ने बताया कि गांव के मनीराम ने अपनी बेटी के नाम कुछ जमीन कर रखी है। इसी जमीन को लेकर विवाद है। ऐसे में परिवार के कुछ लोग और गांव के पूर्ण श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, मोहनलाल, कृष्णलाल और इंद्रजीत ने बुजुर्ग और उसकी बेटी को घेर रखा था। इसी मामले में कार्रवाई के लिए वे गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |