[t4b-ticker]

विकास अधिकारी के साथ मारपीट

बीकानेर। जिले के जामसर थाने में बम्बलू ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई जिसको लेकर विकास अधिकारी ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जामसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बम्बलूू ग्राम पंचायत भवन के आगे शंकर लाल पुत्र चेतनाराम निवासी बम्बलू ने अपने ट्रक को पंचायत भवन के आगे खडऱ कर रखा था जब विकास अधिकारी मिलन कुमार पुत्र नारायण हाल बीकानेर ने मामला दर्ज करवाया कि शंकर लाल ने अपने ट्रक को पंचायत भवन के आगे खड़ कर दिया जब उसको हटाने को कहा कि गाली गालौ्रच करने लगे बाद उसने विकास अधिकारी के साथ मारपीट की तथा उनके कार्य में बाधा पहुचाया। पुलिस ने राजकार्य व मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच आदेश कुमार को दी गई है।

Join Whatsapp