राशन वितरण को लेकर डिपो होल्डर के साथ मारपीट





बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में पूरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के लोगों मे आपस में जमकर मारपीट हुई। जामसर थाने से मिली जानकारी के अनुसार जामसर निवासी साबिर शाह पुत्र कादीर शाह ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसका जामसर थाना क्षेत्र में राशन का डिपो है जहां आम लोगों को राशन वितरण करने का काम है लेकिन सरकार द्वारा डोर-टू-डोर राशन वितरण कर रहा था जिसमें जाकिर शाह पुत्र अहमद शाह भी उसके साथ था इस दौरान खीचिया में 4 एचएम के पास गाड़ी में सवार होकर कॉपरेटिच बैक में व्यवस्थाक व सरकारी कर्मचारी शेर मोहम्मद उर्फ शेरशाह, उस्मान शाह के साथ आया और परिवादी को धमकाया कि प्रति व्यक्ति 20 किलो अनाज वितरण कर रहा है जबकि रसद विभाग से हमें प्रति व्यक्कित 5 किलों राशन देने का आदेश है।परिवादी ने आरोप लगाया है कि शेरशाह ने उससे पोश मशीन लेकर तोड़ दी और कहा कि जैसा मैं और जफरशाह बोलेंगे तुम्हे वैसा ही करना पड़ेगा। उसके बाद परिवादी के भाई मकसूद शाह, फारुख शाह गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और परिवादी को बिठाकर जान बचाई। राशन वितरण करने के लिए लाया था वह राशन भी लूटकर ले गए। उसके बाद आरोपिता ने अपनी गाड़ी से हमारी गाड़ी का पीछा किया और ओवरटेक करते हुए हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी जिससे दोनों गाडिय़ों में टक्कर हो गई। साथ ही परिवादी का आरोप है कि शेरशाह जफर शाह ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए वहां पर लोगों को इक्कठा किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 332, 353, 427, 341, 323, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 504, 336, 341, 447 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


