Gold Silver

आवारा सांडों की लड़ाई ने ली बुजुर्ग की जान, स्टेशन रोड पर दर्दनाक हादसा

बीकानेर। स्टेशन रोड पर लालजी होटल के पास आवारा सांडों की लड़ाई के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र में हुई, जहां झगड़ते हुए सांड एक स्कूटी पर गिर गए। इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रेंकी खत्री ने कोटगेट थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके पिता, यशपाल खत्री, स्कूटी पर स्टेशन रोड से गुजर रहे थे। लालजी होटल के पास आवारा सांड झगड़ते हुए उनकी स्कूटी पर गिर गए, जिससे यशपाल खत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

शहर में आवारा पशुओं की समस्या:
बीकानेर में आवारा सांडों की बढ़ती समस्या के कारण सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय लोग बार-बार प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से नागरिकों की जान खतरे में पड़ रही है और इसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

Join Whatsapp 26