
रुपए की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, घर में घुसकर लाठियों से हमला





रुपए की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, घर में घुसकर लाठियों से हमला
चूरू। जिले के भालेरी थाना के गांव खण्डवा में रुपए की बात को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को परिवार के लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को भालेरी पुलिस भी डीबी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती घायल गांव खंडवा निवासी कुम्भाराम ने बताया कि उसके गांव के रामलाल हुड्डा ने उससे रुपए मांगे, जिस पर कुंभाराम ने उसको रुपए देने से इंकार कर दिया। इसके बाद रामलाल उसके साथ गाली गलौच करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो कुम्भाराम का भाई विनोद और सोनू वहां आ गए।
इसी दौरान रामलाल ने भी अपने परिजनों को बुला लिया। बाद में रामलाल, रामवतार और श्रीचंद ने उसके घर में घुसकर लाठियां से हमला कर दिया। मारपीट में कुंभाराम और उसका भाई विनोद और सोनू के गंभीर चोट आई। शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने बीच बचाव किया। मारपीट कर तीनों जने मौके से भाग गए। परिवार के लोगों ने घायल हालत में कुंभाराम, विनोद कुमार और सोनू को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। फिलहाल तीनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इस सबंध में भालेरी थानाधिकारी देवीसहाय ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट करने की सूचना मिली है। भालेरी थाने से हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र को अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।


