
ट्रेवल्स टिकट बुकिंग सेंटर पर मारपीट, कोतवाली में मारपीट के क्रॉस मामले दर्ज






बीकानेर। गाली-गलौज करना और मारपीट करने के मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में नंदू ट्रेवल्स टिकट बुकिंग सेंटर के हड़मानराम सुथार ने बजरंगलाल सुथार व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना टे्रवल्स टिकट सेंटर जूृनागढ़ के पीछे पांच अगस्त की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास की बताई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके बुकिंग सेंटर पर आकर गाली-गलौज की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह गिर गया और शरीर पर गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में मारपीट के क्रॉस मुकदमे दर्ज
शहर के कोतवाली पुलिस थाने में मारपीट के क्रॉस मामले दर्ज हुए है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना हमालोंं की मस्जिद के पास बड़ा बाजार में नौ अगस्त की सुबह करीब सवा नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में एक पक्ष के अलीम ने कालु, हैदर, आरीफ, भासिया, तैयब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके व उसके भाईयों के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवादी के चोटें आयी है।
वहीं दूसरे पक्ष की और से आरीफ ने अलीम, नदीम,यूसूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरेापियों ने उसके व उसके पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवादी के हाथ, सिर में चोटें आयी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


