
बीकानेर बीएसएफ के पचास साल पूरे: अब तक करोड़ों रुपए का नशा पकड़ा






बीकानेर आग उगलते रेत के धोरों पर चौबीस घंटे मुस्तैद रहने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की बीकानेर रेंज की स्थापना को 11 मई को पचास साल पूरे हो जाएंगे। इन पचास सालों में ना सिर्फ BSF के जवानों की सुविधाएं बढ़ी है। बल्कि हथियारों का भी आधुनिकीकरण हो गया। इन पचास सालों में अकेले बीकानेर रेंज में तीन आतंकियों को मार गिराने के साथ ही करीब तीन अरब रुपए की नशीली सामग्री की तस्करी भी रोकी गई। चीनी हथियार तक रेत के धोरों से बरामद किए गए। अपनी ऐसी ही उपलब्धियों का जश्न अब पूरे साल होगा।
BSF की बीकानेर रेंज 11 मई से पूरे साल आयोजन कर रही है, जिसमें देशभर से बीएसएफ के जवान और अधिकारी हिस्सा लेंगे। रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आठ मई को गोल्फ मैच रखा गया है। जिसमें बीकानेर के अलावा जयपुर और इंदौर तक के खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे हैं। इसके अलावा नौ मई को जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन रखा जाएगा। साथ ही जवानों के परिवारों के साथ भ्ज्ञी आयोजन किया जा रहा है।
बीकानेर रेंज का इतिहास
- बीएसएफ का क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में 11 मई 1972 को सूरतगढ़ में राजस्थान एवं गुजरात सीमान्त के अन्तर्गत किया गया ।
- 1 अप्रैल 2004 को क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर को क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर व क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर में विभाजित किया गया था।
- ब्रिगेडियर रण सिंह क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के प्रथम उप महानिरीक्षक थे। वर्तमान में 28वें उप महानिरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ है।
- बीकानेर का प्रथम व एकमात्र गोल्फ क्लब क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में ही है।
बीकानेर रेंज की बड़ी उपलब्धियां
- 23 सितम्बर 2006 को लगभग 2300 बजे 195वीं वाहिनी के सजग जवानों द्वारा तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया व उनसे 4 अत्याधुनिक राइफल, 3 चीनी पिस्तोल व 22 ग्रेनेड बरामद किया गया ।
- 11 मई 2016 को, कुख्यात अपराधी बलवंत सिंह निवासी रावला मंड़ी के घर से एक एके 47 राइफल व एक मेगजीन बीएसएफ द्वारा जब्त किया गया।
- 02 जून 2021 को 127वीं वाहिनी द्वारा 56.501 किलोग्राम हैरोइन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 285 करोड है। इसके उपरान्त बीएसएफ व एनसीबी के संयुक्त आपरेशन में 8 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया है।
- 10 नवम्बर 2020 को बीएसएफ द्वारा 3 भारतीय नागरिकों से 1 लाख 35 हजार मूल्य के भारतीय जाली मुद्रा बरामद की गयी थी।
- 14 अगस्त 2020 को भारत-पाक सीमा पर तस्करी की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही बीएसएफ द्वारा विफल कर दिया गया था जिसमें भारतीय तस्कर बलवंत सिंह, हरदीप सिंह व संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
- अब तक 03 पाकिस्तानी आंतकवादी व 03 पाकिस्तानी घुसपैतिये ढेर किये जा चुके है व 12 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


