युवक का थैला काटकर किये पचास हजार रूपये पार

युवक का थैला काटकर किये पचास हजार रूपये पार

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे में पुलिस की निष्क्रियता व चोरों के खिलाफ सख्ती से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से अपराधियों के हौंसले बुलंद है। आए दिन चोरी, नकबजनी, लूट समेत अन्य अपराधों का आंकडा बढ़ता जा रहा है। कस्बे में मंगलवार को एक वृद्ध के रुपयों से भरे थैले को काटकर अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए पार कर लिए। घटना का बुधवार को मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम ढाणी लक्ष्मीनारायणसर निवासी हंसराज मांझू (60) पुत्र रामरख ने रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार दोपहर 1.30 बजे वह कालू रोड स्थित एसबीआइ
शाखा से अपने खाते से मूंगफली के चेक भुगतान के आए 2.54 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद 50 क हजार रुपए मेरे बेटे मांगीलाल को दे. ने दिए तथा शेष 2.04 लाख रुपए थैले । में रखकर बैंक के बाहर 10 मिनट – रुकने के बाद रोझां बस स्टैण्ड पर बस में बैठकर गांव के लिए रवाना हो गया। तब घर जाकर देखा तो 50 हजार रुपए निकाले थे तथा थैले के चीरा लगा था। पीड़ित ने बताया कि बैंक में ही एक नाबालिग लड़की व लड़का पास में खड़े थे। इसके बाद बस में भी वही लड़की पास बैठी थी लेकिन शक नहीं हुआ। वही पुलिस पड़ताल में भी सीसीटीवी फुटेज में, भी एक लड़की पीड़ित वृद्ध के आस पास नजर आ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |