[t4b-ticker]

कोरोना वायरस से पांचवीं मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांचवीं मौत हुई है. जयपुर में घाट गेट में महरों का रास्ता में एक 82 साल का बुजुर्ग पॉजिटिव निकला था. उन्हें 4 अप्रैल को थर्ड बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था, जिसकी आज रात सवा बारह बजे की करीब मौत हो गई.प्रदेश में 6 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, 210 हुई मरीजों की संख्या राजस्थान में आज 6 नए पॉजिटिव मामले आए और यहां आंकड़ा 210 तक पहुंच गया है. अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश के कुल 19 जिलों में हो चुका है.जयपुर में 56, जोधपुर में 45 (ईरान आए 28 लोग इसमें शामिल), भीलवाड़ा में 27, झुन्झुनू में 18, टोंक में 17, चूरू में 10, अजमेर, भरतपुर और अलवर में 5-5, उदयपुर और बीकानेर में 4-4, दौसा और डूंगरपुर में 3-3, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में 2-2, धौलपुर, सीकर, करौली और पाली में 1-1 पॉजिटिव मरीज हैं.

Join Whatsapp