
राजस्थान में भयंकर गर्मी-लू का कहर :चूरू में 48 डिग्री सेल्सियस में झुलसे लोग,






जयपुर। राजस्थान में भीषण लू का कहर जारी है। लोग 48 डिग्री सेल्सियस में झुलस रहे हैं। भयंकर गर्मी का नतीजा है कि जोधपुर में सडक़ों पर पानी छिडक़ाव करना पड़ा। बीकानेर में तो पेड़ों में आग लग गई। चूरू में दिन में सबसे अधिकतम और जयपुर में रात में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा।
वहीं, दक्षिण राजस्थान (डूंगरपुर और बांसवाड़ा) में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। 7 जिलों में रविवार को तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा। इनमें चूरू में अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी-झुंझुनूं में 47.7, श्रीगंगानगर में 47.6, धौलपुर में 47.7, संगरिया-हनुमानगढ़ में 47.9, अलवर में 47.3, करौली में 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इन 7 जिलों में भीषण लू चली है।
10 जिलों टोंक, अलवर, कोटा, फलौदी, बीकानेर, नागौर, बूंदी, बारां, जालोर, सवाई माधोपुर में लू और हीट वेव चली। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है।


