
शहर में युवकों के बीच जमकर हुई मुठभेड़, बाइकों युवकों ने किया फायर, दहशत का माहौल






श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के नई धानमंडी इलाके में युवकों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। इस पर बाइक सवारों ने फायर कर दिया। मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। वारदात के बाद युवक भाग गए।वारदात विनोबा बस्ती में पुराना बाल निकेतन स्कूल की तरफ कृषि उपज मंडी के गेट के बीच हुई। सब्जी की रेहडिय़ों केपास बाइक पर दो-तीन युवक खड़े थे। इस दौरान नई धानमंडी के अंदर की तरफ से एक कार में आठ से दस लोग आए। बाइक सवार युवकोंको देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी और जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। युवक कार को देखकर किनारे हो गए और एक युवक पर फायर कर दिया। गोली कार की खिडक़ी पर लगी। हालांकि मौके से गोलियों के खोल आदि नहीं मिले हैं।कार सवार युवकों ने अपने साथ लाठी डंडे रखे हुए थे। ऐसे में मामला युवकों के आपसी विवाद का हो सकता है। कार पर फायर होने के बादयुवक ये डंडे मौके पर ही फेंककर भाग गए। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है। कार पर ऑल राजस्थान एससी ऑफसर्स एम्पलाइज फैडरेशनके स्टेट जनरल सैक्रेट्री की प्लेट लगी है। सूचना पर कोतवाली एसएचओ देवेंद्र सिंह और सेतिया कॉलोनी चौकी इंचार्ज पवन शर्मा पहुंचे।एसएचओ देवेंद्र सिंह ने शुरुआती तौर पर कार पर फायर होने की बात मानी। हालांकि उन्होंने मामले के बारे में ज्यादा किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। हालांकि दोनों पक्षों के बारे में कोई जानकारी मिलनेपर ही इस बारे में स्थिति साफ हो सकेगी।


