Gold Silver

कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, 8 जने गंभीर घायल

NH-52 पर हड़ियाल गांव के पास सोमवार शाम एक ट्रक और कार में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 8 जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती घायल नब्बा (14) ने बताया कि वह अपने परिवार सहित कश्मीर घूमकर वापस मुंबई लौट रहे थे। हड़ियाल गांव के पास कार की ट्रक से सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में मुम्बई ब्रांदा निवासी सीरीन (30), समीम (60), नीदा (15), साहिन (45), इमरान (42), अमार (17) और अजाब (19) घायल हो गए। नब्बा ने बताया कि कार उसके पिता इमरान चला रहे थे। परिवार की महिला और पुरुष सभी कार में सवार थे। 22 मई को उसका परिवार कश्मीर सहित अनेक जगह घूमने निकले था।

घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम विश्नोई भी घटना स्थल पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गई।

Join Whatsapp 26