कार-बाइक में भीषण टक्कर, 4 की मौत:तेज स्पीड कार का टायर फटा

कार-बाइक में भीषण टक्कर, 4 की मौत:तेज स्पीड कार का टायर फटा

नागौर। हाईवें रोड़ पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार लटराती हुई बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा नागौर जिले के पादूकलां इलाके के लाम्पोलाई के समीप हुआ।
पादूकलां सुमन कुलहरि ने बताया कि हादसे में बाइक सवार चतुराराम (50) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी पादू खुर्द, शिवलाल (40) पुत्र छगनाराम मेघवाल और सुशील (30) पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पादू खुर्द और कार ड्राइवर नौरतराम पुत्र माधुराम जाट निवासी थांवला की मौत हो गई। कार सवार ​​​​बुधाराम पुत्र भंवराराम और घेवरि पत्नी दूदाराम निवासी राताढुंढा घायल हो गए,जिनका अजमेर में इलाज चल रहा है। ​​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का टायर फटने के बाद तेजी से लहराई और बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भी कार कंट्रोल नहीं हो पाया और खेजड़ी में जाकर गिरी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार गुरुवार शाम मेड़ता सिटी से अपने गांव जा रहे थे और कार सवार थांवला से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे। लाम्पोलाई के समीप हादसा हुआ।
​​​​​​​दरअसल ,चतुराराम को अपनी 2 बेटियों का 15 जनवरी को मुकलावा करके ससुराल भेजना था। इसके लिए चतुराराम अपने दो पड़ोसियों शिवलाल और सुशील के साथ गया था। वहीं सुशील को आज काम-धंधे के लिए अहमदाबाद जाना था। इसके लिए उसने टिकट बना रखा था, लेकिनलौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए और हादसे में तीनों की मौत हो गई। तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |