Gold Silver
निजी बस और ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, बारह लोग घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

निजी बस और ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, बारह लोग घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

निजी बस और ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, बारह लोग घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

खुलासा न्यूज़। सरदारशहर में मेगा-हाईवे पर मदीना कॉलोनी रामगढिया अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह नोहर से सरदारशहर जा रही बस की टक्कर ट्रोले से हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। हादसा सुबह 10.15 बजे हुआ। पिचकराई टिब्बा के रामरख सिवर ने बताया कि ट्रोले ने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। जिसके कारण बस की कैबिन में बैठी हुई सवारियों समेत 11 लोगों को चोट आई है। एक सवारी का पैर बस की सीट के नीचे फंस गया। जिसको कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल सरदारशहर भेजा गया। यहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया है। हादसे में बस चालक के हाथ में चोट आई है, जबकि ट्रोला चालक मौका पाकर फरार हो गया। एक सवारी बस सीट के नीचे पैर फस गया जिसको बहुत कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस दौरान बस में 60 सवारियां थी।

एसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि बस और ट्रोले की भिड़ंत में बुकनसर बड़ा के देवीलाल (40) पुत्र करणाराम, सावर के महेंद्रसिंह (36) पुत्र हरिसिंह, पिचकराई के रणवीर (50) पुत्र मामराज, हरिराम (50) पुत्र मोहनलाल, महेश (30) बीरबलराम, परमाराम (60) पुत्र परतुराम, कृष्ण कुमार (13) पुत्र राजुराम, परमेश्वरी (60) पत्नी रामचंद्र, कृष्णा (15) पुत्री रामकुमार, रामस्वरूप (41) पुत्र श्योदान प्रकाश, हंसराजसिंह (44) भोपालसिंह के चोटे आई है। जिनका इलाज जारी है। बुकनसर के देवीलाल और पिचकराई के रणवीर की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हाई सेटर बीकानेर रेफर किया गया है। बस में सवार लोगों ने कहा कि सामने आ रहा ट्रोला बहुत तेज स्पीड में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

 

Join Whatsapp 26