कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़त, तीन लोग घायल

कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़त, तीन लोग घायल

बीकानेर,23 जून। चूरू के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर ढाढर टोल के पास कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार पति-पत्नी सहित ऑटो ड्राइवर गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर ढाढर टोल की एम्बुलेंस से घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल घांघू निवासी शीशपाल (60) ने बताया कि रविवार दोपहर अपनी पत्नी श्याना देवी के साथ ऑटो में गांव खांसोली में किसी गमी में बैठने गया था। जहां बैठकर वापस अपने गांव घांघू लौट रहा था। तभी एनएच 52 पर ढाढर टोल के पास सामने से रॉग साइड आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर खारिया निवासी जगदीश (32) भी घायल हो गया। तीनों घायलों को ढाढर टोल की एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई गिरधारीलाल सैनी भी इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद एएसआई गिरधारीलाल सैनी मौका मुआयना के लिए घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |