
सरकारी आवास पर कब्जे को लेकर दो अधिकारियों में जमकर नोकझोंक






गंगानगर। सरकारी आवास पर कब्जे को लेकर मंगलवार को दो अधिकारियों (आरएए व बीडीओ) में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और उन्होंने वीडियोग्राफर बुलाकर एक-दूसरे की वीडियोग्राफी करवाई। अंत में बीडीओ आरएए को चेतावनी देकर लौट आए।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति परिसर में बीडीओ का सरकारी आवास है। जून 2021 में यह आवास तत्कालीन जिला परिषद सीईओ अशोक मीणा को आवंटित किया गया। दिसंबर 21 में वे आरएए यानी राजस्व अपील अधिकारी पद पर ट्रांसफर हो गए।
लेकिन उन्होंने सरकारी आवास नहीं छोड़ा। अब पंचायत समिति में बीडीओ भोमसिंह इंदा की नियुक्ति हुई। उन्हें सरकारी आवास पर कब्जे का पता लगा तो वे मंगलवार सुबह लवाजमे के साथ सब्बल लेकर मीणा के आवास पर पहुंच गए। वहां दोनों में वीडियोग्राफर की मौजूदगी में बहस हुई। फिर बीडीओ चेतावनी देकर लौट आए। आरएएस मीणा का पिछले सप्ताह तबादला हो गया है।
कड़ी मशक्कत के बाद गेट खुला, फिर अंदर से बंद कर लिया…
बीडीओ को सुबह मेन गेट खुलवाने में भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। काफी देर के बाद सरकारी आवास का गेट खोला गया। फिर अशोक मीणा बाहर आए।
बीडीओ ने बाहर से ताला लगा दिया, फिर चेतावनी दे लौट आए…
वहां दोनों में कई देर तक बहस हुई। फिर मीणा ने अंदर का दरवाजा बंद कर लिया। फिर बीडीओ भी जाते समय बाहर के गेट पर अपना ताला लगा आए।


