बीकानेर/ प्री मानसून की बारिश में पानी से लबालब हुए खेत, किसानों के चेहरे पर खुशी

बीकानेर/ प्री मानसून की बारिश में पानी से लबालब हुए खेत, किसानों के चेहरे पर खुशी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्री मानसून की बारिश में पानी से खेत लबालब हो गए । प्री मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है।
शुक्रवार देर रात बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। करीब आधा घंटे तक रुककर हुई बारिश ने शहर में कम और गांव में ज्यादा असर दिखाया। नहरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है, जिससे खाजूवाला, छत्तरगढ़, रावला सहित अनेक एरिया में खेतों में खड़ी फसलों की प्यास बुझ गई है। खाजूवाला में तो करीब एक फीट की ऊंचाई तक पहुंची फसलों के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। इससे फसलों को अब अगले कुछ दिन तक पानी की जरूरत नहीं है। जिन किसानों को अगले कुछ दिन में फिर बारी का पानी मिल जाएगा, उनके लिए नरमा और कपास की फसल अच्छी हो जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |