
कोरोना का ग्राफ बढते ही तेज हो गई सीएमएचओ एंड टीम की फील्डिंग, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना ने तांडव मचाया। एक साथ 106 पॉजिटिव आने के बाद शहर में हाहकार मच गया। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीमों की फील्डिंग अब और तेज हो गई है। हालात यह है कि 16 से 18 घंटे तक सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा व उनकी टीम पॉजीटिव आए मरीजों की हिस्ट्री खंगालने के अलावा अन्य प्रक्रियाओं में जुटे रहते हैं। आधी रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के अलावा होम क्वारेंटाइन में रहने वालों की कागजी कार्यवाही पूरी करने में लगे हुए थे। कमोबेश ऐसे ही हालात आज नजर आ रहे हैं। इन मरीजों के एड्रेस ट्रेस करने के अलावा इनकी हिस्ट्री पता करने के लिए सीएमएचओ डॉ. मीणा एंड टीम अभी देर रात जुटी हुई है।
इन-इन क्षेत्रों से मिले 106 पॉजीटिव
शनिवार का दिन एक बार फिर बीकानेर के लिए भारी रहा है। पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आज 106 पॉजीटिव आए हैं। इससे पहले बीकानेर में एक दिन में आए पॉजीटिव का आंकड़ा 91 था। आज मिले पॉजीटिव मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, पाबूबारी, नत्थूसर गेट, पारीक चौक, समता नगर, चौपड़ा बाड़ी, शिवा बस्ती, लालीमाई बगेची, तेलीवाड़ा, सर्वोदय बस्ती, जेल रोड, मौहल्ला सिफाइयान, मूंधड़ा चौक, एसआर हॉस्टल, रानी बाजार, बारह गुवाड़, विश्वकर्मा गेट, डागा चौक, पुष्करणा स्कूल, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, पारीक चौक, दो पीर के पास, स्वामियों का मौहल्ला से पॉजीटिव आए हैं। इसके अलावा सब्जी मंडी, अंत्योदय नगर, नयाशहर थाने के पीछे, बिन्नाणी चौक, बीदासर हाउस, गजनेर रोड, बेणीसर बारी, नत्थूसर बास, धोबी तलाई, अंबेडकर सर्किल, रथखाना, चौधरी कॉलोनी, उदयरामसर, बड़ाबाजार, गंगाशहर, नोखा मंडी, श्री डूंगरगढ़, बीदासर बारी, गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, इंदिरा कॉलोनी, पवनपुरी, जोशीवाड़ा, नत्थूसर बास, मदीना मस्जिद, डागा चौक, पुष्करणा स्कूल, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी आदि क्षेत्रों से भी पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये 367 सेंपल की रिपोर्ट में से आए हुए पॉजीटिव है।
https://www.youtube.com/watch?v=bbeZasQoAxo


