
बीकानेर में महिला चोर गैंग सक्रिय, दीवार फांदकर घर के अंदर से उड़ाई मोटर






बीकानेर में महिला चोर गैंग सक्रिय, दीवारफांदकर घर के अंदर से उड़ाई मोटर
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए चोरी की एक एक घटना सामने आई है। राकेश विश्नोई के प्लॉट नंबर 5 सी 13 पर मकान निर्माण कार्य चल रहा था। आज सुबह लगभग पांच बजे, दो महिलाएं दीवार फांदकर प्लॉट में घुसीं और भारी भरकम पानी की मोटर चुराकर फरार हो गईं।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस के लिए आरोपितों की पहचान में मदद मिलने की संभावना है।इससे पहले भी जेएनवीसी थाना इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। जिनको लेकर पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों नेन क्षेत्र के निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस संबंध में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।


