महिला बैंक कर्मचारी ने की सुसाइड की कोशिश, शाखा प्रबंधक पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया

महिला बैंक कर्मचारी ने की सुसाइड की कोशिश, शाखा प्रबंधक पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ के बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी ने सुसाइड की कोशिश की। महिला ने शाखा प्रबंधक पर मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए है। महिला ने अपने दोनों हाथों पर कटर से वार कर लिए। बैंक की गोल्ड लोन शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने शनिवार शाम को अपने दोनों हाथों पर कटर से वार कर लिए। उसका कहना है कि पिछले छह माह से वो बैंक में कार्यरत है और अपने सभी टारगेट पूरे कर रही है। लेकिन पिछले दो माह से शाखा प्रबंधक उसे परेशान कर रहे हैं। महिला ने बताया कि गंगानगर स्टाफ का एक उच्चाधिकारी भी शाखा प्रबंधक के कहने पर उन्हें तंग करता है। यहां तक कि उनके कपड़ों पर भी अनुचित टिप्पणियां की जाती हैं।

 

घटना के बाद बैंक में हंगामा हो गया। महिला ने बैंक में सामान बिखेर दिया और बाहर भी काफी शोर-शराबा किया। सूचना पाकर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शाखा प्रबंधक को थाने ले गई। बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने महिला और उनके परिजनों से पूछताछ की। मामले की जांच जारी है। साथ ही महिला बैंक कर्मी का उपचार करवाकर रिलेक्स होने की सलाह दी गई है। साथ ही किसी प्रकार के मामले दर्ज करवाने पर निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |