Gold Silver

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जन्मदिवस पर गायों को गुड व चारा खिलाया

बीकानेर. रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जन्मदिवस के अवसर पर रालोपा जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला के नेतृत्व में गुरुवार को साइंस पार्क में केक काटकर व गोशाला में आयों को गुड चारा खिलाकर दीर्घायु, स्वस्थ जीवन व उज्जवल राजनैतिक भविष्य की कामना की। इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेवन्ती नायक, महामंत्री धनाराम फौजी, पूनमचन्द सारण, राजेश बिजारणियां, कानसिंह, राधेश्याम कूकणा, राजू तर्ड, श्रीकिशन कस्वां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान प्रत्येक गांव व ढाणी में कार्यकर्ताओं ने जन्मदिवस मनाया।

Join Whatsapp 26