बेखौफ बदमाश, चिकित्सक दंपति की गोली मारकर हत्या

बेखौफ बदमाश, चिकित्सक दंपति की गोली मारकर हत्या

भरतपुर: प्रदेश के भरतपुर जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बीजेपी सांसद रंजीता कोली हमला मामला अभी थमा भी नहीं था कि दिनदहाड़े चिकित्सक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना भरतपुर के केन्द्रीय बस स्टैण्ड के पास सर्कुलर रोड की बताई जा रही है. यह अटबंध थाना इलाके का मामला हैं. जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चिकित्सक दंपति को गोली मार दी. बदमाशों ने डॉ.सुदीप गुप्ता और पत्नी डॉ. सीमा को गोली मारी थी. घटना में चिकित्सक दंपति गंभीर घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कई दिनों से डॉ. दंपति को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई. बदमाशों ने खुले आम चिकित्सक दंपति को गोली मारी. एसपी-कलेक्टर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. उधर, भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के वाहन पर अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात इंटों व सरिए से हमला करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस घटना में सांसद कोली को कोई चोट तो नहीं आई लेकिन वह अचेत हो गईं तथा उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  पुलिस के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार आधी रात को उस समय हुई जबकि सांसद जिले के वैर इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जा रही थीं. उसके अनुसार धोरीसाना गांव के पास 4-5 लोग एक वाहन के साथ खड़े थे. उन्होंने सांसद के वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब चालक ने वाहन नहीं रोका तो उन्होंने ईंटों व लोहे के सरिए से हमला किया ​था.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |