
पत्नी ने पति की अपहरण की आशंका जताते हुए सूदखोरों पर करवाया मामला दर्ज





पत्नी ने पति की अपहरण की आशंका जताते हुए सूदखोरों पर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में ब्याज माफिया से पति की बरामदगी करने की मांग को लेकर मस्जिद चौक निवासी संतोष सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति शिवरतन सोनी कटला चौक नोखा में स्वर्ण आभूषणों की घड़ाई का कार्य करता है। इस दौरान उसके पति का प्रदीप, विष्णु, रामूराम, गोपाल, कौशल्या, मोहनलाल रामस्वरूप, गोकल, भवानी, दिनेश व दीपक के साथ ब्याज का लेन देन चलता रहा। आरोपी अब उसे याज के लिए परेशान करने लगे। उसे उठा ले जाने की धमकियां देने लगे। 1 जुलाई की रात्रि 11 बजे तक पीडि़त के पति घर नहीं आए और फोन काटने लगे। एक बार कॉल उठाया तो उन्होंने कहा कि वे बुरी तरह से फंसे हुए हैं। उसके बाद कॉल नहीं उठाया। उन्होंने हिसाब सुबह तक होने की बात कहकर वाट्सअप पर मैसेज भेजा और स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। उनका मोबाइल ऑन नहीं हो रहा। उनकी कोई सूचना भी नहीं है। उसने आशंका जताई है कि आरोपियों ने उसके पति का अपहरण कर लिया है। वे कई गुना याज उनसे वसूलचुके हैं। अब उन्हें डरा-धमका रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसके पति की जान खतरे में है।


