तीसरी लहर की आशंका, बीकानेर में नहीं टूट रही कोरोना की चैन

तीसरी लहर की आशंका, बीकानेर में नहीं टूट रही कोरोना की चैन

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसमें अच्छी बात ये है कि सोमवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है। जबकि बीकानेर में अभी भी 17 एक्टिव केस बने हुए है। जो कि चिंता का विषय है। बीकानेर में कोरोना की चैन टूट नहीं रही है और उस पर कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। उस पर बीकानेर में लोग बेफिक्र व लापरवाह नजर आ रहे है। बीकानेर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हो, चाहे दुकान या फिर सरकारी कार्यालय। धीरे-धीरे लोगों के चेहरों से मास्क हटता जा रहा है। वही दो गज की दूरी भी नहीं रह गई है। ऐसे में कोरोना का खतरा बीकानेर के लोगों पर अभी बना हुआ है। बता दें कि बीकानेर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हाल-फिलहाल कोरोना के इक्का-दुक्का एक्टिव केस ही है। जबकि बीकानेर में एक्टिव 17 केस ने चिंता बढ़ा दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |