Gold Silver

शहर के कुख्यात सट्टेबाजों का खौफ, लेन-देन के मामले में एक युवक को अड्डे पर लाकर बुरी तरह पीटा

बीकानेर। शहर में सट्टेबाजों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है आईपीएल मैचों के दौरान आये दिन शहर में करोड़ों रुपये के सट्टे का खेल हो रहा है। लेकिन मजे की बात है पुलिस केपास कोई इनपुट नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर सट्टेबाजों का सबसे बड़ा अड्डा है। अब तो सट्टेबाजों का खौफ इस तरह चढ़ गया है अगर किसी पंटर के रुपयेबाकी रह गये तो उससे वसूली की तरीके पुलिस की थर्ड डिग्री से भी ज्यादा होता है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक सट्टेबाज ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में एक सट्टेबाजके नागौर में किसी युवक से करीब 10 लाख रुपये की लेन-देन था। इसको लेकर आपस में कई बार छोटे मोटे झगड़े हुए। आखिर में जेलवेल के नामी सट्टेबाज व दो अन्य ने मिलकरउसको धोखे से बीकानेर बुलाकर कोतवाली थाना इलाके के रांगड़ी चौक स्थित अपने अड्डे पर ले जाकर उसके साथ बुरी तरह से पीटा। बताया जा रहा है उसको अधमरा कर दियाउस पर और भी प्रताडऩा दी गई है। लेकिन स्थानीय पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं पहुंची है। अगर देखा जाये तो बीकानेर शहर में आईपीएल में रोजाना करोड़ों रुपये का व्यापार होता है। सट्टे के इस काले धंधे में सबसे ज्यादा लिप्त है।
कोतवाली थानाधिकारी ने रांगड़ी चौक अड्डे पर मारा था छापा
कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह पिछले साल रांगड़ी चौक एक सट्टेबाज के प्रमुख अड्डे पर छापा मारकर करीब 25 मोबाइल व लेपटॉप व करोड़ो रुपये के लेन-देन को जब्त किया था। सूत्रों ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की घटना भी इसी अड्डे पर हुई है। शहर के नामी सट्टेबाज इसी अड्डे पर जमावड़ा रहता है। इस अड्डे से आधे शहर का सट्टे का कारोबार चलता है।

Join Whatsapp 26