
16 जिलों में अंधड़ की आशंका, फिर झुलसाएगी गर्मी
















जयपुर। अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में गर्मी की बढ़ती रफ्तार पर चक्रवाती तंत्र के असर से ब्रेक लगे हुए हैं। बीते दिनों पश्चिमी राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का असर रहा लेकिन चक्रवाती तंत्र के असर से मौसम में आए बदलाव के कारण फिर से पारे में गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे ें प्रदेश के 16 जिलों में 30— 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है। हालांकि अगले 24 घंटे बाद पूरे प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होने की चेतावनी भी विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बीकानेर,नागौर, चूरू, हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर,बाड़मेर, अलवर,सीकर,टोंक, दौसा, झुंझुनूं,जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने व तेज गति से धूलभरी हवा चलने की संभावना है।बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट रही। बीती रात के तापमान में भी उतार चढ़ाव रहने पर रात में भी फिलहाल गर्मी के तेवर नर्म रहे हैं। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं रविवार को शहर में छितराए बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें गिरने की आशंका है।
बीती रात सामान्य से कम रहा न्यूनतम तापमान
माउंट आबू—17.4
श्रीगंगानगर— 20.6
सीकर— 21
चूरू— 21.5
चित्तौड़— 21.7
बीकानेर— 23.6
फलोदी— 23.6
डबोक— 23.8
जोधपुर— 24.9
जैसलमेर— 25.5
जयपुर— 25.6
अजमेर— 25.6
बाड़मेर— 25.9
बूंदी— 27.2
कोटा— 28
— तापमान डिग्री सेल्सियस में


