थप्पड़ के डर से अब गुरूजी के तबादले के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

थप्पड़ के डर से अब गुरूजी के तबादले के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में शिक्षकों को लेकर सियासत हमेशा गरमाती आ रही है। पिछली सरकार में शिक्षक के तबादले को लेकर विधायक ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री के थप्पड़ तक जड़ दिया था। ऐसे में इस बार शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इसे पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल कहते है शिक्षा का नवाचार है, यह पारदर्शिता के लिए बेहद ही अच्छा कदम है।  शिक्षकों के तबादले की अंतिम तिथि आ गई है।

राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी विभाग के कर्मचारी अगर अपना तबादला करवाना चाहते हैं तो उन्हें 30 सितंबर से पहले करवा लेना चाहिए। इसके बाद तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आज एक आदेश ंजारी कर ये प्रतिबंध लगाया है। विशिष्टि शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक संबंधी पूर्व के सभी आदेशों का अतिक्रमण करते हुए यह नया आदेश निकाला गया है। इसके अन्तर्गत अब 30 सिंतबर तक ही तबादलें होंगे। हालांकि जिन्हें तबादला होने का डर है उनके लिए अगर 30 सितंबर निकल जाता है तो अनुमान है एक लंबी अवधि तक वें स्थानांतरण से बच जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |