लाखों रुपये के लेनदेन में शहर के व्यापारी की हत्या की आशंका

लाखों रुपये के लेनदेन में शहर के व्यापारी की हत्या की आशंका

लाखों रुपये के लेनदेन में शहर के व्यापारी की हत्या की आशंका
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के भादरा में एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। हरियाणा के हिसार जिले के मोहब्बतपुर निवासी राकेश कुमार का शव भादरा के शेरपुरा बस स्टैंड के पास एक खेत में मिला। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कुलदीप के अनुसार, उनके भाई राकेश कुमार 17 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे भादरा के लिए निकले थे। उनका तीन लोगों- संदीप (रणसिंह का पुत्र), अनिल और सुनील (दोनों हिसार निवासी) के साथ 70 लाख रुपए का लेनदेन था। इन्हीं तीनों ने राकेश को पैसों के लिए भादरा बुलाया था।
घटना की जानकारी देते हुए कुलदीप ने बताया कि जाते समय राकेश ने उन्हें आशंका जताई थी कि पैसों के लिए उनकी जान को खतरा हो सकता है। देर रात तक घर नहीं पहुंचने और फोन बंद मिलने पर परिजन चिंतित हो गए। तलाश के दौरान 18 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे शेरपुरा बस स्टैंड के पास राकेश की मारुति 800 कार (नंबर ॥क्र20क्त0608) मिली और उससे लगभग 20 फीट दूर खेत में उनका शव पड़ा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी भूपसिंह सहारण के नेतृत्व में टीम घटना की जांच में जुटी है। परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। मामले की पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |