Gold Silver

बीकानेर / किसानों को नुकसान होने की आशंका, अगले आठ दिन कोई सिस्टम नहीं

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कल से राजस्थान के कई शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकते है। इसके पीछे कारण उत्तर भारत में एक्टिव हुए हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का निकलना है। इस सिस्टम के कारण उत्तरी हवाओं का आना रूक गया था, जो कल से फिर से चलने की उम्मीद है। इन हवाओं के चलने से सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर, बीकानेर, समेत कई शहरों में तापमान अगले एक-दो दिन में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि 20 दिसंबर तक राजस्थान समेत उत्तर व मध्य भारत के दूसरे राज्यों में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़े। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से ही राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी में बारिश (मावठ) होती है। लेकिन इस बार अब तक मावठ नहीं होने से किसानों को भी नुकसान होने की आशंका है।

Join Whatsapp 26