बीकानेर में शीतलहर के साथ पाला पड़ने की आशंका, डॉक्टर ने जारी की सलाह

बीकानेर में शीतलहर के साथ पाला पड़ने की आशंका, डॉक्टर ने जारी की सलाह

राजस्थान में साल के आखिरी सप्ताह में सर्दी का असर तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में अगले 48 घंटे में तेज सर्दी पड़ने के साथ ही शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। चार जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी भी दी। शीतलहर से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान के मौसम पर भी नजर आने लगा है। इससे प्रदेश के 10 जिलों में शीतलहर के साथ पाला पड़ने की आशंका है। वहीं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरा छा सकता है।अगले 24 घंटे सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज शीतलहर चलने की चेतावनी है। वहीं, बीकानेर, नागौर, अलवर, दौसा और सवाई माधोपुर में शीतलहर चलने की चेतावनी है। बीकानेर, चूरू, नागौर और सीकर में पाला भी पड़ सकता है।

 

पी॰बी॰एम॰ के डॉक्टर ने सर्दी से  बचाव करने की सलाह जारी किया है ॥

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |