
ईसीजी टेक्नीशियन दस्तावेज सत्यापन में फर्जीवाड़े की आशंका !






जयपुर। अखिल राजस्थान ईसीजी टेक्नीशियन बेरोजगार संघ के संयोजक बृज मोहन मीना एवं ऑल राजस्थान स्टूडेंट पैरामेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जतन कुमार गुर्जर एवं पैरामेडिकल के साथियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात कर चिकित्सा विभाग के पैरामेडिकल की ई.सी.जी. टेक्नीशियन,195 पदों की सीधी भर्ती के वर्तमान में चल रहे दस्तावेज सत्यापन में फर्जीवाड़े की आशंका की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्तमान में ई.सी.जी. टैक्नीशियन के दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है आशंका है कि कुछ छात्र फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की जाली कॉपी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि जिस अभ्यार्थी के पास राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र हो उनको ही योग्य माना जाए बाकी लोगों को बाहर किया जाए। पैरामेडिकल छात्रों की उचित मांगों को मानकर चेयरमैन ने इस बात का अनाउंसमेंट करवाया की। जिनके पास राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नहीं है,वे ही अभ्यार्थी सत्यापन प्रक्रिया में रूकेजिनके पास राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल का ई.सी.जी. टैक्नीशियन डिप्लोमा का रजिस्ट्रेशन है। चैयरमेन ने बताया कि लैब टेक्नीशियन,रेडियोग्राफर असिस्टेंट भर्ती 2020 को भी पूरा करने के प्रयास जारी है।


