
बारिश से नहर के किनारे बड़े कटावा आने से नहर टूटने का डर






बीकानेर। छारगढ़ इलाके भर में पिछले कई दिनों से तेज बरसात हो रही है जिससे किसानों में खुशी बनी हुई है वहीें इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुय नहर के किनारे बड़ेबड़े कटाव आने के कारण नहर टूटने की आशंका मंडरानेलगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छारगढ़ इलाके के 507 हेड के समीप 515 ,516, 545आरडी के पास बड़े-बड़े रेनकट आने के कारण टूटने की स्थिति बनी हुई है। उधर नहर विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद नहर केकिनारे ेसीबी मशीनों की सहायता से रेन कट्स को भरने का कार्य शुरू करने की बात कह रहे हैं वहीं किसानों ने बताया है कि रेगुलेशन विभाग के अधिकारी घोर लापरवाही बरतते हुए इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुय नहर के किनारे बड़े-बड़े कटावों को भरने के बजाय मात्र खानापूर्ति किए जा रहे है। किसानों ने बताया कि पिछले 20 दिनों में हुई जोरदार वर्षा के बाद ये कटाव बड़े होते जा रहे हैं जिससे नहर टूटने की आशंका बनी हुई है। 507 हेड के किशोर जाखड़, सहित बड़ी तादाद में किसानों ने बताया है कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुय नहर पर रेगुलेशन विभाग के अधिकारी नहर के किनारे आए कटाव को भरने के बजाय बालू मिट्टी से खानापूर्ति कर चले जाते हैं और बरसात आते ही बालू मिट्टी पानी के साथ बह जाती है जिसेसे 516 ,517 , 545 आरडी के पास इतने बड़े कटाव आ गए हैं कि नहर मात्र 5से 7फीट नहर कटाव से दूर है। अगर बरसात रात्रि को निरंतर जारी रही तो नहर टूटने की पूरी पूरी आशंका बनी हुई है।नहर किनारे बसे किसान इस कल्पना से ही पूरी तरह से भयभीत बने हुए हैं इसकी सूचना नहर विभाग केअधिकारियों को देने के बाद भी अभी तक नहर के कटाव को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया गया है ।किसान दे रहे हैं चौबीसों घंटे नहर किनारे पहरा छारगढ़। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुय नहर मेंआए बड़े बड़े कटाव के बाद नहर के किनारे बसे किसानों ने अब चौबीसों घंटे पहरा देना शुरू कर दिया है ताकि नहरको किसी प्रकार का नुकसान अगर होता है तो किसानों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित अन्य जगह पर भेजा जा सकेकैप्टन चंद्र चौधरी युवा टीम के सदस्य किशोर जाखड़ ने बताया है कि 507 हेड से लेकर 620 हेड तक बड़े-बड़े कटाव आ चुके हैं कटाव के कारण नहर के पटड़े पूरी तरह से टूट चुके हैं और नहर के किनारे तक मिट्टी निकल चुकीहै जिससे नहर के खतरे को देखकर किसानों में हडक़ंप मचा हुआ है


