शहर में बाइक चोरों का खौफ, आये दिन दो चार बाइक हो रही पार

शहर में बाइक चोरों का खौफ, आये दिन दो चार बाइक हो रही पार

बीकानेर। श्हार में बाइक चोर पूरी तरह से सक्रिय है आये दिन दो चार बाइक पार हो रही है। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो रही है लेकिन पुलिस अब तक ऐसी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कि जिससे की बाइक चोर पकड़ में आ जाये। बीकानेर के नयाशहर थाने से कुछ दूरी का है, जहां घर के आगे खड़ी बाइक एक युवक उठा ले गया। बाइक मालिक कमल सांखला नयाशहर थाने पहुंचे तो पहले अपने स्तर पर ही गाड़ी ढूंढने की सलाह दी। कहा गया कि एफआईआर तो बाद में भी हो जाएगी। कमल ने अपने आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक बाइक ले जाता साफ नजर आया। इस सीसीटीवी फुटेज को आसपास दिखाया तो युवक की पहचान हो गई। पुलिस को थाने पहुंचकर घटनाक्रम के बारे में बताया तो पुलिस ने युवक को उसके घर से हिरासत में ले लिया। अब वो जहां बता रहा है, वहां बाइक नहीं मिल रही।
योगेंद्रकुमार की बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। मामला दर्ज हुए चार दिन हो गए लेकिन बाइक की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार अग्रवाल की बाइक भी चोरी हो गई। उसने दो जून को पुलिस को एफआईआर दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कमोबेश इसी महीने हर रोज एक बाइक चोरी की एफआईआर हो रही है।

Join Whatsapp 26