Gold Silver

शहर के इस इलाके में जर्जर हवेली से हादसे से आशंका, निगम प्रशासन नही दे रहा है ध्यान

शहर के इस इलाके में जर्जर हवेली से हादसे से आशंका, निगम प्रशासन नही दे रहा है ध्यान
बीकानेर। बीकानेर शहर पुराना बस हुआ है यहां पर पुरानी हवेलियां बनी है जिनके मालिक आज बीकानेर से बाहर रहने लगे गये और कुछ रहते है लेकिन इन हवेलियों की मरम्मत पिछले काफी लंबे समय नहीं होने से ये पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसको लेकर वार्ड नं. 75 बैदो की पिरोल आसानियों का चौक में स्थित पुरानी जर्जर हवेली से हर समय हादसे का डर रहता है। इसको लेकर मोहल्लेवासी ने नगर निगम आयुक्त को शिकायत पत्र भेजा है। बताया कि पुरानी हवेली है जो काफी वर्षा से जर्जर हो चुकी है ये किसी भी समय गिर सकती है।

हवेली की दिवार पास के मकान से लगती है अगर समय रहते हवेली की मरम्मत नहीं हुई तो ये आस पास के मकानों को भी गिरा सकती है। इस बारे में कई बार हवेली मालिक को सूचित कर दिया लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जबकि जिला प्रशासन ने मानसून के समय एक आदेश जारी किया था कि शहर मे सभी जर्जर मकान व हवेलियों को गिराने के दिये थे लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से एक भी जर्ज मकान को नहीं गिरा गया जिससे एक दो जगह मकान गिरने की घटना सामने आई थी।

यदि भवन मालिक मकान ध्वस्त नहीं करता है,तो निगम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई क रेगा। हालांकि कार्रवाई के नाम पर महज कुछ मकानों को ही ध्वस्त किया गया है। इस पर जोन अधिकारियों का तर्क है कि चिह्नित मकानों में अधिकतर पारिवारिक विवाद से जुडऩे का तर्क देते है। लेकिन इस तर्क के चलते आसपास के लोगों की सांसे हलख में अटकी रहती है। उन्हें हरदम इन मकानों के गिरने का खतरा बरकरार रहता है।

उसके बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा है। वैदो की प्रोरोल में बनी हवेली ने अपनी जगह छोड दी है जिससे हादसे की आशंकर पुरी तरह बनी हुई है। इस हवेली में कोई नहीं रहता है जिससे इसमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है यहां पर जुआ सट्टा व शराब तथा नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले नशेडियों का अड्डा बना हुआ है। जिसके कारण आस पास पड़ौस में पिछले दिनों कई चोरियों हो चुकी है। समय रहते प्रशासन अगर इस ओर ध्यान नहीं देवें तो बरसात के दिनों में हवेली गिर सकती है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Join Whatsapp 26