Gold Silver

कोरोना से भी बड़ा खतरा लोगों में भय और अफरातफरी का माहौल: सुप्रीम कोर्ट

खुलासा न्यूज़, जयपुर। देश में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के पलायन पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश में फर्जी खबरो को लेकर चिंता जतायी है। सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोरोना से भी बड़ा खतरा लोगों में भय व अफरातफरी का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त भी किया। लेकिन कोर्ट ने सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में इसको लेकर फैलाई गई फर्जी खबरों पर चिंता जताते हुए कहा कि अलग-अलग माध्यमों से फैलाई गई फर्जी खबरों की कोर्ट ने कहा कि शहरों में बड़ी संख्या में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों में आतंक उस समय फैला जब कुछ फर्जी खबरें सामने आने लगी, जिसमें ये कहा गया कि लॉकडाउन तीन महीने से अधिक समय तक जारी रहेगा। इसके चलते देश के बड़े वर्ग को हुई पीड़ा को लेकर भी कोर्ट ने सख्त टिप्पणी कही। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की फर्जी खबरों से मजदूरों में डर बढ़ा और इसी की वजह से इन्हें अपने गांवों को लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा, यही नहीं इस दौरान उन्हें अनकही पीड़ा का भी सामना करना पड़ा. यही नहीं इस प्रक्रिया के दौरान कुछ को अपना जीवन भी खोना पड़ा. ऐसे में हमारे लिए फर्जी खबरों के इस खतरे को अनदेखा करना संभव नहीं है।

Join Whatsapp 26