
बीकानेर में आमजन में भय, चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस पर उठ रहे सवाल





खुलासा न्यूज़, बीेकानेर। पुलिस का स्लोगन अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास इन दिनों विपरित है। जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। वाहन चोरी के मामलों का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र के किसान भवन से मोटर साईकल चोरी का मामला सामने आया है। घटना पर तेजप्रकाश सेवग पुत्र शिवरतन सेवग ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मोटरसाईकिल किसान भवन के आगे खड़ी करके गया था, जब वह वापस लौटा तो बाईक नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादसं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैडकानि भंवरलाल को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |