बीकानेर के शिक्षकों में भय, छोड़ दिया अपने पास मोबाइल रखना, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर के शिक्षकों में भय, छोड़ दिया अपने पास मोबाइल रखना, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के निजी व सरकारी शिक्षकों में भय व्याप्त है। भय इसलिए है कि कोई मोबाइल पर चैटिंग या बात करते हुए का वीडियो/फोटो वायरल नहीं कर दे। इस डर से भी कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मोबाइल पास में रखना ही छोड़ दिया है।

सरकारी स्कूलों में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध का निर्देश सख्ती से लागू होने लगा है। हालांकि यह नियम शिक्षकों के गले नहीं उतर रहा है, लेकिन विभागीय सख्ती के कारण इसे मानना पड़ रहा है। वहीं इस नियम के बाद शिक्षकों में रोष तो है, लेकिन नियम से बंधे होने के कारण कुछ करना भी सम्भव नहीं है।

Join Whatsapp 26