Gold Silver

बीकानेर में कभी भी फॉल्ट हो सकता है! बीकेईएसएल ने की ये अपील 

खुलासा बीकानेर। राज्यभर में कर्फ्यू लागू होने के बाद शहर में बिजली चोरी बढ़ने लगी है, ऐसे में विद्युत लोड बढ़ने पर विद्युत तंत्र में कभी फॉल्ट हो सकता है। इससे उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति में बाधा आ सकती है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों लागू किए गए कर्फ्यू के बाद शहर के कई इलाकों में पुनः बिजली चोरी होने लगी है। कुछ लोग सीधे बिजली के तारों पर जम्फर डालकर तो कुछ लोग अपने मीटरों में छेडछाड कराकर बिजली चोरी कर रहे हैं। जिससे विद्युत लोड तेजी से बढ़ने लगा है जिसका प्रभाव शहर के ईमानदार उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोई नागरिक बिजली चोरी होने की सूचना देता है तो उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और बिजली चोरी के खिलाफ तत्काल प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

भट्टाचार्य कहा कि बिजली चोरी करना राजस्थान विद्युत अधिनियम के तहत न केवल अपराध है बल्कि सामाजिक बुराई है। शहर के 19 फीडरों में औसत 46 प्रतिशत बिजली चोरी-छीजत है जबकि छीजत 12 से 13 प्रतिशत तक होनी चाहिए। शहर के सर्वाधिक चोरी वाले इलाकों में हर साल औसतन राजस्व हानि 47 करोड हो रही है

Join Whatsapp 26