
झाड़ू लगा रही वृद्धा को बाप बेटे ने लाठियों से पीटा, छीने गहने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में वृद्धा को पीटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पडौसी के साथ चल रहे विवाद में कस्बे के कालूबास में बाप बेटे इतने तैश में आ गए की गली में झाडू निकाल रही वृद्धा के साथ लाठियों से मारपीट कर डाली और उसकी लज्जा भंग करते हुए उसके गहने छीन लिए। श्थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीडि़ता कालूबास निवासी 67 वर्षीया नाथीदेवी जाट ने अपने पड़ौसी कैलाश जाट एवं उसके पुत्र सुरेश के खिलाफ जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह 10 जनवरी को अपने घर के बाहर झाडू निकाल रही थी तभी दोनों बाप-बेटे लाठियां लेकर आए एवं उसके साथ लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुन कर आस पास के लोग आए तो आरोपी उसके सर पर पहनी हुई सोने की रखड़ी छीन कर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल सेवाराम के सुपुर्द की है। इस संबध में पुलिस ने दस जनवरी को ही आरोपी कैलाश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया था।


